हिंदी शिक्षकों को भाषा भारती सम्मान से सम्मानित करने का उद्देश्य हिंदी भाषा के क्षेत्र में उनके रचनात्मक योगदान को पहचानना व सराहना है। यह पुरस्कार रचनात्मक हिंदी शिक्षकों के लिए प्रेरणास्रोत है। जो अपनी कर्तव्यनिष्ठता, प्रतिबद्धता और परिश्रम के माध्यम से हिंदी भाषा के सम्मान व प्रतिष्ठा को नवीन शिखर प्रदान कर रहे हैं।
इस प्रतियोगिता के अंतर्गत हिंदी शिक्षकों से स्वरचित रचनाएँ आमंत्रित हैं, जो पूर्णतः अप्रकाशित/अप्रसारित हों।
प्रतियोगिता में गद्य एवं पद्य की सभी विधाएँ सम्मिलित की जाएँगी।
विधा | गीत, कविता, हाईकु | (60 से 150 शब्द) |
---|---|---|
बाल कहानियाँ, शिक्षाप्रद कहानियाँ, निबंध, यात्रा-वृतांत, जीवनी, संस्मरण, आत्मकथा, डायरी लेखन आदि। | (250 से 400 शब्द) | |
एकांकी, नाटक | (400 से 700 शब्द) |
रचनाकार अपनी स्वरचित रचनाओं को हिंदी में कृतिदेव या मंगल फॉन्ट में टाइप करके docs (Word, PDF Format) में अपलोड कर सकते हैं।
विशेष- हस्तलिखित रचनाओं की (PDF, JPEG) फाइल बनाकर अपलोड नहीं करें। रचनाकार हस्तलिखित रचनाओं को परिषद द्वारा जारी किए पंजीकरण प्रपत्र के साथ दिए गए पते पर भेजें।
प्रत्येक रचनाकार की अधिकतम दो रचनाएँ ही स्वीकार की जाएँगी।
कॉपीराइट © 2024 भाषा भारती परिषद, सर्वाधिकार सुरक्षित